राजनांदगांव पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए कसी कमर,2 सीफ्ट में करेगी शहर पेट्रोलिंग….

अड्डेबाजी, नशेबाजी, गुण्डा बदमाश, चोरी, चेनस्नेचिंग व आसामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर

राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक  रेंज के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में रक्षित केंद्र राजनांदगांव से 8 मोटरसायकलों में 16 जवानों की टीम अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए 2 सीफ्ट में शहर के थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों, और संदिग्ध इलाकों में पेट्रोलिंग कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उन्हें चेक करेगी, गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखते हुये शहर के सुनसान जगहों पर जहां असमाजिक तत्वों द्वारा शराब, गांजा, नशीले पदार्थ का सेवन करने के संभावित इलाकों में भ्रमण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेगी साथ ही चोरी, चेन स्नेचिंग, एक्सीडेन्ट आदि घटनों की रोकथाम हेतु तत्पर रहेगी। राजनांदगांव शहर में किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु पुलिस कन्ट्रोल रूम पर 100 नम्बर या 112 नम्बर पर डायल कर सूचित करें, पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा भी घटना स्थल पर मोटरसायकल टीम भेजकर पुलिस सहायता प्रदान की जावेगी।

error: Content is protected !!