वीकेंड होने से बढ़ी नये साल की खुमारी

राजनांदगांव (पहुना)। शहर सहित जिलेभर में वर्ष 2021 की खट्टी-मीठी यादों के साथ विदाई हो गई है। इसी के साथ सभी वर्ग के लोगों में ईसवी नववर्ष 2022 का स्वागत परंपरागत रूप से उत्सव मनाकर किया गया और अभी भी किया ही जा रहा है। बता दें कि वर्ष संधि बेला पर लोगों के उत्साह को देखते हुए शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने शहर में पुलिस के अतिरिक्त बल लगाने पड़े थे। जिले के सुदूर वनांचल प्रभावित क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।
शहर स्थित कोतवाली थाना, चिखली चौकी, बसंतपुर थाना, मेडिकल काॅलेज पुलिस चौकी, लालबाग थाना, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष, शहर के करीब नैशनल हाईवे स्थित सोमनी थाना आदि से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात से अब तक कोई बड़ी घटना घटित होने की कोई सूचना नहीं है। पुराने साल की विदाई और नये वर्ष का स्वागत लोगों ने देर रत 3 बजे तक भी किया। सर्वाधिक उत्साह पूर्ण वातावरण मध्य रात्रि 12.00 से 12.30 बजे तक रहा। बहुत लोग तो कल से ही मंदिर, उद्यान व अन्य स्थानों पर गये। कई तो पिकनिक मनाने धार्मिक यात्रा आदि परर चले गये हैं। आज शनिवार एक जनवरी को दिनभर नये साल की खुमारी लोगों में चढ़ी हुई है। प्रत्यक्ष मुलाकात व स्मार्ट फोन, लैपटाॅप आदि पर भी लोग एक-दूसरे को नूतन वर्ष की बधाई दे रहे हैं। कल रविवार साप्ताहिक छुट्टी को भी लोग न्यू ईयर का एन्जॉय करेंगे।

error: Content is protected !!