Xiaomi HyperOS: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता भारतीय मार्केट में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है. इसके तहत Poco X6 और Poco X6 Pro मॉडल्स दस्तक देंगे. कंपनी ने पहले ही कंफर्म दिया है कि वो 11 जनवरी को ये दोनों नए फोन लॉन्च किए जाएंगे. अपकमिंग हैंडसेट कई शानदार स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ एंट्री मारेंगे. इनमें से कुछ स्पेसिफिकेशंस को कंपनी ने कंफर्म कर दिया है.
ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है, जो भारत के लिए काफी अहम है.
क्या है HypherOS की खासियत?
शाओमी के हाइपर ओएस को कंपनी ने खास तरीके से डिजाइन किया है ताकि ये मोबाइल फोन्स की परफॉरमेंस को फास्ट करें. ये ऑपरेटिंग सिस्टम शाओमी के Vela सिस्टम के तहत काम करता है और चैलेंजिंग परिस्थितियों में भी स्मार्टफोन को फास्ट काम करने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें AI इंटीग्रेशन, क्रॉस डिवाइस कनेक्टिविटी, बेहतर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी आदि कई फीचर्स मिलते हैं. आप फोटो से टेक्स्ट को एक्सट्रेक्ट, डूडल को इमेज में कन्वर्ट आदि कई काम कर सकते हैं.
POCO X6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
पोको का ये फोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें आपको वेपरकूलिंग मिलेगी. डिवाइस में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. डिवाइस में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस (Xiaomi HyperOS) को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.