कुत्तों को छकाते हुए हिरण का बच्चा किसान के घर पहुंचा….

दंतेवाड़ा। बालूद रोड इलाके में हिरण का एक बच्चा जंगल से भटककर पहुंच गया. हिरण का बच्चा जैसे ही रिहायशी इलाके में घुसा वैसे ही कुत्तों ने उसे दौड़ाना शुरु कर दिया. हिरण का बच्चा खुद को बचाने के लिए पूरे गांव के चक्कर लगाता रहा.

कुत्तों से बचने के चक्कर में हिरण एक किसान के घर में जा घुसा. घर के मालिक ने जब घर के बाहर कुत्तों की फौज देखी तो पता चला कि उनके घर में हिरण के एक बच्चे ने पनाह ले रखी है. घर के मालिक ने पहले तो हिरण के बच्चे को पानी पिलाया फिर उसे एक रस्सी की मदद से घर के भीतर बांध दिया.

कुत्तों से बचने के चक्कर में हिरण घायल भी हो गया था लिहाजा किसान ने उसकी हल्की मरहम पट्टी भी की. किसान ने हिरण के मिलने की जानकारी तुरंत वन विभाग की टीम को भी दी. वन विभाग की टीम भी किसान की सूचना पर गांव में पहुंची और हिरण को अपनी सुरक्षा में ले लिया. हिरण को कई जगह पर चोट लगी थी कुछ जगहों पर कुत्तों ने काटा भी था. वन विभाग की टीम ने हिरण को प्राथमिक उपचार दिया और उसे अपने साथ ले गई.

error: Content is protected !!