कांकेर. एडवांस्ड इंटरनेशनल नामक कंपनी के नाम पर लोगों को डीलरशिप और मॉड्यूलर किचन लगवाने का झांसा देकर अंतरराष्ट्रीय ठगी करने वाले आरोपी को कांकेर पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. कांकेर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रायपुर स्थित उसके दफ्तर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जहां उसे अपराध की गंभीरता को देखते हुए जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर निवासी अजय गांधी ने 5 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज की. शिकायत में बताया गया कि रायपुर निवासी आरोपी यशवंत सिन्हा पिता आरके सिन्हा ने एडवांस इंटरनेशनल कंपनी के मॉड्यूलर किचन की डीलरशिप देने के नाम पर उनसे 5 लाख रुपए लिए थे. आरोपी ने वादा किया था कि वह कंपनी का आउटलेट खोल कर देगा और मॉड्यूलर किचन के सारे सामान उपलब्ध कर आएगा. लेकिन, आरोपी ने ऐसा कुछ नहीं किया और प्रार्थी को उसके रुपए भी वापस नहीं दिए.
प्रार्थी अजय गांधी लगातार आरोपी से संपर्क कर अपने पैसे की वापसी की मांग की. लेकिन, रकम वापसी करने आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा. आरोपी की नियत को देखते हुए प्रार्थी अजय गांधी ने इस मामले की पूरी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. जहां पुलिस ने मामले में अपराध पंजीकृत करते हुए आरोपी यशवंत सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है.
गृह मंत्री का करीबी और भाजपा नेता होने का धौंस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी यशवंत सिन्हा बीजेपी का नेता होने का दावा करता है और अपने आप को गृह मंत्री का खास बताता है गिरफ्तारी के दौरान भी आरोपी ने पुलिस को जमकर अपने पावरफुल होने का धौंस दिखाया गिरफ्तारी के बाद भी कांकेर पुलिस पर लगातार दबाव बनाने के लिए अलग-अलग लोगों से फोन भी करवाता रहा.
पांच राज्यों में ठगी का फैलाया जाल
बता दें कि आरोपी यशवंत सिन्हा ने ठगी करने के लिए आसपास के राज्यों में जाल फैला कर रखा है. आरोपी यशवंत सिन्हा पहले भी तकरीबन पांच राज्य के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना लिया है.अलग-अलग लोगों से आरोपी ने लाखों रुपए की ठगी की है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ हरियाणा राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में आरोपी ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अपने लोक लुभावने वादों के जरिए आरोपी लगातार ठगी कर रहा है. पूर्व में आरोपी ने राजनांदगांव जिले के निवासी से भी एक करोड़ 5 लाख रुपए की ठगी की है.
ऐसे करता है ठगी, बचकर रहिए
आरोपी यशवंत सिन्हा एडवांस इंटरनेशनल कंपनी के जरिए मॉड्यूलर किचन बनाकर देने और डीलरशिप देने के नाम पर लोगों से ठगी करता है इसके लिए आरोपी बड़े-बड़े विज्ञापन समाचार पत्रों के जरिए देता है. वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी पब्लिसिटी करता है.इस पब्लिसिटी के जरिए लोग जब कंपनी में डीलरशिप या मॉड्यूलर किचन बनाने के लिए उनसे संपर्क करते हैं. तो वह उन्हें अपने झांसे में लेकर ठगी को अंजाम देता है. अब तक तकरीबन रायपुर दुर्ग भिलाई राजनांदगांव बिलासपुर धमतरी बालोद जिले में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. इसके अलावा आसपास के पांच राज्यों के लोगों को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया है.
राजनांदगांव पुलिस ने दिखाई थी तत्परता
बता दें कि ठगी के आरोपी यशवंत सिन्हा को रोकने के लिए सबसे पहले राजनांदगांव पुलिस ने तत्परता दिखाई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तात्कालिक एसपी अभिषेक मीणा ने इस मामले में अपराध दर्ज किए जाने के आदेश दिए थे. राजनांदगांव पुलिस ने आरोपी यशवंत सिन्हा को एक करोड़ 5 लाख की ठगी के मामले में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके अलावा कुछ वर्ष पूर्व भी यशवंत सिन्हा ने राजनांदगांव में स्कूल खोलने के नाम पर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया था. इस मामले में भी बसंतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा था.
ठगी से बचने के लिए आप ये करें
एक्सपर्ट से सलाह लें- ठगी से बचने का सबसे सही तरीका एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही कहीं अपनी गाढ़ी कमाई खर्च करनी चाहिए. अच्छी तरह स्टडी कर लें. उसके बाद ही स्टेप लें. दोस्तों और परिवार के सदस्यों से भी ओपिनियन लेना चाहिए.
वेबसाइट जांचें- वेबसाइट सर्च से प्राइमरी सूचना मिल सकती है, लेकिन उसे वेरीफाई भी करें.
फीडबैक लें- जहां आप बड़ी राशि खर्च करने वाले हैं, वहां फीडबैक जरूर लें. यह आपके काम आएगा.
रजिस्ट्रेशन चेक करें- संबंधित फर्म का रजिस्ट्रेशन जरूर चेक करें. यह कई मुसीबतों से आपको बचा सकता है.
भुगतान- कोई भी लेनदेन और भुगतान करने के लिए अपने अकाउंट से दूसरे के अकाउंट का ही प्रयोग करें, भुगतान संबंधी पूरी पारदर्शिता बढ़ाते ताकि भविष्य में ठगी होने की स्थिति में पुलिस को प्रमाण प्रस्तुत करने में आसानी हो.