Share Market Latest News: सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 71,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा गिरकर 21,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखी जा रही है. आईटी और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा कमजोरी है.
अदाणी समूह के स्वामित्व वाली एसीसी सीमेंट ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की है. लिमिटेड एसीसी 425.96 करोड़ रुपये में 55% हिस्सेदारी खरीदेगी. एसीसी सीमेंट के पास एशियन कांक्रीट और सीमेंट्स में पहले से ही 45% हिस्सेदारी है और इस सौदे से अब उसे 100% इक्विटी मिलेगी.
कल से खुलेगा ज्योति सीएनसी का आईपीओ
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ कल यानी 9 जनवरी से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 16 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे. वह इस इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
शुक्रवार को बाजार में रही तेजी
इससे पहले शुक्रवार (5 जनवरी) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 178 अंकों की बढ़त के साथ 72,026 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 52 अंकों की तेजी रही और यह 21,710 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखी गई.