231 वीं वाहिनी का समाजिक समावेशन का प्रयास जारी, सक्रिय माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

जावंगा गीदम/ दंतेवाड़ा।  विकास कठेरिया, (भा.पु.से), पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दन्तेवाड़ा, सुरेन्द्र सिंह कमाण्डैंट 231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे “बस्तर के वास्ते अमन के रास्ते” नक्सल विरोधी अभियान के तहत शासन की पुनर्वास नीति और नक्सलियों पर बढ़ते दबाव के चलते 01 सक्रिय नक्सल सदस्य लखमा बंजाम, पिता स्व0 भीमा बंजाम ने डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाला माओवादी लखमा बंजाम, मलांगेर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन गोण्डेरास पंचायत जीआरडी सदस्य है और गोण्डेरास पेरमापरा, थाना-गदीरास, जिला-सुकमा का निवासी है।

उक्त आत्मसमर्पित माओवादी का कार्य गांव वालो को नक्सली विचार धारा के बारें मे बताकर प्रचार प्रसार करना, गांव में बडे़ नक्सली लीडरों के आने पर मींटिग के लिए विचार धारा के बारें में बताकर प्रचार प्रसार करना, गांव मे बडे नक्सली लीडरो के आने पर मींटिग के लिए गांव वालो को इकट्ठा करना, जगह-जगह पर माओवादी विचारधारा का बैनर/पोस्टर लगाना रोड खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाना था।

error: Content is protected !!