हाईटेंशन तार की चपेट आने से बच्चे की दर्दनाक मौत, पतंग उड़ाने के दौरान हुआ हादसा

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में आज सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पतंग उड़ा रहे एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घटना जिले के बेगम बाग कॉलाेनी की है। बताया जा रहा है कि अल्पेश पिता जावेश घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। छत से हाईटेंशन तार पास होने के कारण वह उसकी चपेट में आया गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जब परिजन छत पर पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना महाकाल थाना पुलिस को दी।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। परिजनों का कहना है कि घर के बाहर ही हाईटेंशन तार लगी है। पतंग उड़ाने के दौरान वह उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी गई है।

error: Content is protected !!