राजनांदगांव पुलिस की पहल : पुलिस-पब्लिक के समन्वय का माध्यम बनेंगे वाट्सएप ग्रुप,पढ़ें पूरी खबर

आपराधिक गतिविधि के संबंध में पोस्ट आने पर पुलिस तत्काल करेगी एक्शन

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा नव वर्ष 2024 में ‘‘ई-बीट’’ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को जोड़ने के लिए किया गया एक अभिनव पहल। बीट प्रणाली पुलिस के काम करने की पुरानी पद्धति है जिसे वर्तमान परिस्थिति के अनुसार और लाभदायक बनाने हेतु पुलिस कप्तान द्वारा ‘‘इलेक्ट्रानिक बीट’’ सिस्टम जिसमें ‘‘ई-बीट’’ व्हाट्सएप ग्रुप सभी थानों में प्रारंभ किया गया है। प्रत्येक थाना/चौकी में बीट प्रणाली लागू है जिसमें प्रत्येक थाना क्षेत्र के वार्ड/ग्राम की सूचना संकलन, गुण्डा बदमाश पर निगरानी रखने एवं सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों तथा महामारी आदि की जानकारी हेतु थाना स्टाफ को नामजद नियुक्त किया जाता है जो वार्ड/ग्रामों में भ्रमण कर सूचना संकलन करते है और जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाते है। किसी भी आपराधिक गतिविधि आदि होने पर उसका निराकरण हेतु पहल करती है।
पुरानी बीट प्रणाली को नए रूप में और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उसको इलेक्ट्रोनिक रूप में अर्थात व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को इसमें जोड़ना है, ताकि अधिक से अधिक जनता पुलिस तक आसानी से पहुंच सके और पुलिस उनकी शिकायत, समस्या को संज्ञान लेकर तत्काल दूर कर सके, इससे पुलिस के रिस्पॉस टाईम में भी कमी आयेगी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा आधुनिक संचार का उपयोग कर ‘‘ई-बीट’’ व्हाट्सएप ग्रुप सभी थाना/चौकी स्तर पर बनाया गया है जिसमें बीट प्रभारी अपने क्षेत्र के आम नागरिकों को जोड़ेगी। इसका फायदा यह होगा कि वार्ड/ग्राम में किसी प्रकार की अच्छी या बुरी घटना की जानकारी तत्काल बीट प्रभारी तक पहुंचेगी सभी बीट प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोलेट रहेंगे जिससे छोटी से छोटी घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक सीधे पहुंचेगी और किसी अप्रीय घटना होने से पहले पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया जा सकेगा। आगे चलकर इस ‘‘ई-बीट’’ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सायबर जागरूकता, फ्रोड कॉल कर पैसों की ठगी, सेक्सटोर्सन, घरेलू हिंसा, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधिक अपराध आदि की रोकथाम हेतु जागरूकता के पोस्ट पुलिस द्वारा साझा किये जायेंगे जिससे लोगों को फायदा पहुंचेगी। अब तक ‘‘ई-बीट’’ व्हाट्सएप ग्रुप में लगभग 8000 लोगों को बीट प्रभारियों द्वारा जोड़ा जा चुका है और लोगों से अपील है कि सभी अपने थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी से ‘‘ई-बीट’’ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से राजनांदगांव पुलिस के साथ जुड़ें।

error: Content is protected !!