जॉब डेस्क।स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में कोच के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन पत्र SAI की ऑफिशियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर जाकर केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। इसके साथ ही अभ्यर्थी इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवार एक बार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
भर्ती विवरण
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से यह भर्ती कुल 214 रिक्त पदों पर भरने के लिए निकाली गयी इसमें से हाई परफॉर्मेंस कोच के लिए 9 पद, सीनियर कोच के लिए 45 पद, कोच के लिए 43 पद और असिस्टेंट कोच के लिए कुल 117 पद आरक्षित हैं।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको APPLY ONLINE JOBS लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको नए पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक के आगे Click here to Apply Online पर क्लिक करना है।
- आप आप Register a new user लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें।इसके बाद लॉगिन के माध्यम से आवेदन पत्र भरें।
- अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
SAI Recruitment 2024 Application Form Direct Link
आयु सीमा
असिस्टेंट कोच के पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, कोच पद के लिए 43 वर्ष, सीनियर कोच के लिए 45 वर्ष और हाई परफॉर्मेंस कोच के लिए 60 वर्ष तय की गयी है। आयु की गणना 30 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।