मथुरा शाही ईदगाह का सर्वे नहीं होगा, हिंदू पक्ष को झटका, SC ने लगाई रोक

Mathura News. मथुरा की शाही ईदगाह का सर्वे अब नहीं होगा. हिंदू पक्ष को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. एससी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने आज उत्तर प्रदेश के मथुरा में 17वीं सदी की शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे करने के लिए एक आयुक्त नियुक्त करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. इससे पहले उच्च न्यायालय ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में किए गए सर्वे की तर्ज पर अदालत की तरफ से नियुक्त किए गए अधिवक्ता आयुक्त द्वारा सर्वे को मंजूरी दे दी थी.

बता दें कि हिंदू संगठनों ने दावा किया कि मस्जिद भगवान कृष्ण के जन्मस्थान पर बनाई गई थी और सर्वेक्षण की मांग की थी. इस मांग को पिछले साल दिसंबर में एक स्थानीय अदालत ने स्वीकार कर लिया था लेकिन मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट में आपत्ति दायर की थी.

error: Content is protected !!