सिरोही। सिरोही प्रदेश में दो अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की टक्कर से दो तेंदुओं की मौत हो गई। सिरोही में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए के शावक की मौत हो गई. वहीं, सवाई माधोपुर के दुब्बी बनास गांव में लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर एक तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी सड़क पर ही मौत हो गई. सिरोही डीएफओ शुभम जैन ने बताया- बाहरी घाटा हनुमान मंदिर के पुजारी विनोद रावल और कुलदीप रावल को रविवार रात एक वाहन चालक ने सूचना दी कि तेंदुए के शावक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है। उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है. सूचना के बाद दोनों मौके पर पहुंचे। दोनों शावक का शव लेकर मंदिर लौटे और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। डीएफओ शुभम जैन ने कहा- वन्य प्राणियों की मौत से पूरा विभाग चिंतित है।
हाईवे पर वाहनों की गति कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया है। साथ ही अन्य एजेंसियों के सहयोग से हाईवे पर बाड़ लगाने का काम भी लगभग तय कर लिया गया है, ताकि जंगली जानवरों की जान को कोई खतरा न हो. वनपाल प्रमिला प्रजापत ने कहा- शावक की उम्र करीब 3 माह थी, लेकिन सही उम्र मेडिकल जांच के बाद ही पता चलेगी। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सवाई माधोपुर के निकट लालसोट-कोटा मेगा हाइवे मुख्य मार्ग पर दुब्बी बनास गांव में रविवार शाम को वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई। सड़क पर तेंदुए का शव पड़ा देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान सड़क से गुजर रही भरतपुर बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ता हंसिका गुर्जर ने भीड़ देखकर अपनी कार रोकी और घटना की जानकारी ली. इस दौरान मृत तेंदुए के शरीर को कपड़े से ढक दिया गया और तेंदुए की मौत की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया.