यातायात जागरूकता अभियान: यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना….

 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शहर के चौक-चौराहों में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार
एनसीसी, स्काउट गाईड एवं नेहरू युवा कल्याण स्वयं सेवी संस्था द्वारा चौक चौराहों में यातायात नियमों की जागरूकता हेतु पाम्पलेट देकर प्रचार-प्रसार

राजनांदगांव। 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन अति.पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात  हेमप्रकाश नायक, निरी. नवरतन कश्यप, सउनि कुंजलाल साहू एवं अन्य यातायात स्टॉफ की उपस्थिति में यातायात रथ को हरी झण्डी दिखाकर यातायात शाखा से रवाना किया गया, यातायात रथ अगले एक माह तक पूरे जिले में भ्रमण करेगा एवं गांव-गांव जाकर यातायात नियमों का उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे जागरूक करते हुए नियमों का पालन करने जागरूक करेगी। यातायात रथ के प्रचार अभियान का पहला दिन थाना सोमनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बघेरा मंडई, सोमनी एवं आसपास के ग्रामों में लाउड स्पीकर एवं पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने बताया गया। शहर के जय स्तंभ चौक एवं गंज चौक में कॉन्फ्लुएन्स कॉलेज के विद्यार्थी कलाकारों के द्वारा वाहन चालकों की लापरवाही के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली भीषण नुकसान के बारे में जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया जा रहा है। शहर के मुख्य चौक चौराहों में स्कूली छात्रों, एनसीसी, स्काउट गाईड एवं नेहरू युवा कल्याण स्वयं सेवी संस्था के द्वारा पाम्पलेट वितरण कर आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने बताया गया व तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालात में कभी भी वाहन न चलाये, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। कल18 जनवरी को  डोंगरगढ़ में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। यातायात रथ का प्रचार-प्रसार अभियान लगातार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!