डॉ रमन सिंह के बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने किया पलटवार बोले…..

 बालोद। छत्तीसगढ़ विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तारीफ करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा. जिसपर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद बीजेपी ने दो महीने के अंदर किये एक भी ऐसा काम बीजेपी गिना दे जिसका जनता को सीधा लाभ मिला हो. इसके साथ ही दीपक बैज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

दरअसल, बालोद जिला के गुंडरदेही में आयोजित श्री रामचरितमानस वितरण समारोह में शिरकत करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तारीफ करते हुए कहा था. छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है जो ऐसा सहज सरल स्वभाव का कम बोलने वाला मुख्यमंत्री मिला जो बोलते नहीं करते सिर्फ करते हैं. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के आने के बाद जो परिवर्तन हुआ इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री सिर्फ बोला करते थे. हमारे मुख्यमंत्री कम बोलते है, काम ज्यादा करते हैं. ऐसा नाम विष्णुदेव साय का है.

डॉ रमन सिंह के इस बयान पर बालोद पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि दिसंबर से अगर लेकर चले तो 2 महीने में एक भी ऐसा काम बता दें भाजपा की सरकार जो जनता को सीधा लाभ मिल रहा हो. हमारी सरकार में 2 घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफी और 2500 रुपये में समर्थन मूल्य देने का घोषणा किया गया था और 6 दिन के अंदर टाटा की जमीन वापसी करने की घोषणा हमारी सरकार ने की थी. तीन बड़ी घोषणाएं हमने की, कम से कम बीजेपी एक बड़ी घोषणा बता दे जो उन्होंने वादा किया था और उसे अभी तक पूरा किया है. हमारी सरकार ने 5 साल तक ईमानदारी से काम किया. किसानों को लाभ मिला स्कूल बच्चों को लाभ मिला, माता बहनों को लाभ मिला लेकिन इस सरकार के आते ही किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बच्चे परेशान हैं, माता-बहने सुरक्षित नहीं है. ये सरकार पूरी तरह बेलागाम हो चुकी है.

error: Content is protected !!