India’s Secret Island: ये है इंडिया का सिक्रेट आईसलेंड, यहां आप गए तो वापस नहीं आ पाएंगे

India’s Secret Island:  इंडिया एक आजाद देश है, जहां कोई भी कहीं भी जा सकता है. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो आप गलत हैं. भारत में ही एक ऐसा द्वीप है, जहां किसी भी बाहरी के जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है. ये पाबंदी खुद भारत सरकार ने लगाई है. दरअसल, इस आइलैंड पर एक ऐसी ट्राइबल कम्यूनिटी रहती है, जिनका बाहरी और मॉर्डन कल्चर से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए इसे सीक्रेट आयलैंड भी कहा जाता है.

सेटिनल आइलैंड में है मिस्ट्री (North Sentinel Island)

भारत के अंडमान-निकोबार में ये सिक्रेट आइलैंड है जिसका नाम सेंटिनल है. इस पर रहने वाले लोग आज भी पुराने तौर-तरीकों से जीना पसंद करते हैं. इस द्वीप पर रहने वाले पुरुष, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग पुराने आदिवासी कबीलों की ही तरह बिना कपड़ों के रहते हैं. सेंटिनल आइलैंड पर जाना जानलेवा साबित हो सकता है.

ये है इंडिया का रस्ट्रिक्टेड एरिया (India’s Secret Island)

  • सेंटिनल आइलैंड पर आम लोगों या पर्यटकों ही नहीं, सेना और सरकारी अधिकारियों का जाना भी प्रतिबंधित है.
  • अक्सर इस आइलैंड की तुलना हॉलीवुड फिल्म किंग कॉन्ग के स्कल आइलैंड से की जाती है, जहां जाकर वापस आना नामुमकिन माना जाता है.
  • इस आइलैंड पर रहने वाले समुदाय के लोग किसी बाहरी व्यक्ति के सामने आने पर हिंसा पर उतारू हो जाते हैं. फिर उस पर घातक हमला करके उसे मार देते हैं.
  • इस आइलैंड पर 2006 में कुछ मछुआरे गलती से पहुंच गए थे. उन सभी मछुआरों को अपनी जान गवांनी पड़ी थी.

कब से है वजूद ? (North Sentinel Island)

  • सेंटिनल पर रहने वाली जनजाति का वजूद 60,000 साल पुराना है.
  • इनकी कुल आबादी कुछ दर्जन से लेकर 100-200 तक हो सकती है.
  • कई बार इन्हें समुद्र तटीय इलाकों में देखा गया है. माना जाता है कि यहां के लोग कोई कपड़ा नहीं पहनते हैं.

error: Content is protected !!