इम्फाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार को) एक दिन के दौरे पर पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर गए हैं. पीएम मोदी ने मणिपुर में 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा के 22 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इम्फाल में एक जनसभा को भी संबोधित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज एयरपोर्ट से यहां आया तो पूरे रास्ते लगभग आठ किलोमीटर की ह्यूमन वॉल देखी. आप लोगों का प्यार मैं कभी भूल नहीं सकता. अब से कुछ दिन बाद 21 जनवरी को मणिपुर को राज्य का दर्जा मिले 50 साल पूरे हो जाएंगे. देश इस समय अपनी आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव भी मना रहा है. ये समय अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि देश का पूर्वी हिस्सा भारत के विकास का प्रमुख स्रोत बनेगा. आज हम देख रहे हैं कि किस तरह मणिपुर और नॉर्थ ईस्ट भारत के भविष्य में नए रंग भर रहा है. इतने सारे प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण हुआ है. ये सब मणिपुर की मणियां हैं जो मणिपुर की शान बढ़ाएंगी.
उन्होंने आगे कहा कि आज मणिपुर के 60 परसेंट घरों में पाइप से पानी पहुंच रहा है. जल्द ही मणिपुर 100 परसेंट का लक्ष्य पूरा करने वाला है. यही डबल इंजन की ताकत है. आज जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, उनके साथ ही मैं आज मणिपुर के लोगों का फिर से धन्यवाद भी करता हूं.