रामलीला के दौरान ‘हनुमान’ का किरदार निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर ही तोड़ा दम

भिवानी। हरियाणा के भिवानी से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां सोमवार को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष रामलीला के मंचन के दौरान हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकार हरीश मेहता की मंच पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हरीश ने श्रीराम का चरित्र निभा रहे कलाकार के पैरों में झुकते ही दम तोड़ दिया. लेकिन इस दौरान लोगों को लगा कि वो पूजा कर रहे हैं. उनकी कलाकारी देखकर लोग काफी देर तक तालियां बजाते रहे लेकिन जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो सबके होश उड़ गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला भिवानी के जवाहर चौक का है. जहां एक सामाजिक संस्था ने श्रीराम के राजतिलक का मंचन का आयोजन किया था. जिसमें हरीश मेहता हनुमान का भूमिका निभा रहे थे. वीडियों में देखा जा सकता है कि, एक गाने के माध्यम से राजतिलक की तैयारी चल रही थी. जैसे ही गाना खत्म हुआ तो हनुमान जी का मंचन कर रहे हरीश मेहता अपना डायलॉग बोलते हुए अपने बाएं से दाईं ओर श्रीराम जी के पास जाते हैं.

इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ता है और वो चरणों में गिर जाते हैं. कुछ देर तक मंच पर मौजूद कलाकारों और दर्शकों को लगा कि हनुमान अभी अभी पूजा कर रहे हैं. लोग तालियां बजाते रहे. काफी देर बाद कलाकार उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हनुमान बने हरीश मेहता नहीं उठते. इसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

error: Content is protected !!