राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ जूविनाइल डायबिटीज पैरेंटस एसोसिएशन द्वारा दिनांक 28 जनवरी को होटल आदित्य रायपुर में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों के डायबिटीज पर बच्चों तथा उनके पालकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में देश के प्रसिद्ध एंडोक्राइन विशेषज्ञ भाग लेंगे तथा बच्चों और उनके पालकों को बाल मधुमेह यानी टाइप 1 जुविनाइल डायबिटीज पर प्रशिक्षण तथा एवं उपचार के विषय में बताया जाएगा।
बाल स्वास्थ्य विशेषज्ञ पद्मश्री डॉक्टर पुखराज बाफना इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे ।उपरोक्त सूचना रायपुर के एंडॉक्रिनोलॉजिस्ट डॉक्टर तरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में मोटापा एवम बाल मधुमेह की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यह आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है जो प्रदेश में पहली बार रायपुर में आयोजित हो रहा है। डॉ बाफना ने अपील की है कि सभी बाल मधुमेही बच्चे एवम उनके पालक इस शिविर में अवश्य भाग लें।