Astro Tips: हर एक स्थान के कुछ नियम और अनुशासन होते हैं जिनका पालन हर किसी को करना ही होता है. जैसे ऑफिस में पालन न करने वाले को अनुशासनहीन माना जाता है, ठीक उसी तरह से जीवन को सही मार्ग पर ले जाने और सफलता पाने के लिए भी कुछ नियम होते हैं जिनका पालन आवश्यक हो जाता है. इस लेख में ऐसे ही कुछ सामान्य नियमों के बारे में बताएंगे जो हैं तो बहुत छोटे-छोटे लेकिन उनका पालन करना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है.
1.आप जिन कपड़ों को पहन कर रात में सोते हैं, सुबह जागने के बाद उन्हीं कपड़ों को पहन कर कभी भी पूजा नहीं करनी चाहिए. इसी तरह सैलून से लोटने, वॉशरूम के यूज करने वाले कपड़ो का इस्तेमाल पूजा के दौरान नहीं करना चाहिए. तेल लगाने, उल्टी करने, शमशान से लौटने पर वस्त्र सहित स्नान करना चाहिए अर्थात उन कपड़ों को पहन कर ही नहाना चाहिए.
2.हमेशा पूर्व और उत्तर दिशा की ओर मुंह करके दातून यानी ब्रश न करें. जब कभी सूर्य अथवा चंद्र ग्रहण पड़ रहा हो, उस काल में शरीर में तेल आदि नहीं लगाना चाहिए, हां भगवान का स्मरण बिना मूर्ति को स्पर्श किए कर सकते हैं.
3.कभी भी किसी वृक्ष की छाया में मल मूत्र का त्याग नहीं करना चाहिए. इतना ही नहीं आग, सूर्य, गौ, ब्रह्म, गुरु एवं चंद्रमा, आती हुई हवा, जल और मंदिर की ओर स्त्री-पुरुष को मल मूत्र का त्याग नहीं करना चाहिए.
4.हमेशा उत्तर और पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके ही भोजन करना चाहिए. एक बात और ध्यान रखने वाली की है कि भोजन करते समय शांत रहें, बोलना ठीक नहीं. गुरु ब्राह्मण महात्मा के पास जूठे मुंह और महिलाओं को अशुद्ध अवस्था में नहीं जाना चाहिए. इन नियमों का पालन करने वाले को जीवन में कभी भी पराजय का सामना नहीं करना पड़ता है.