DGCA Fines Air India: भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर ₹1.1 करोड़ का जुर्माना लगाया है. एयर इंडिया ने बोइंग बी777 विमानों की कुछ उड़ानों में ऑक्सीजन से संबंधित आवश्यक नियमों और सुरक्षा मैनुअल का पालन नहीं किया. एयर इंडिया के एक कर्मचारी ने इसकी शिकायत डीजीसीए से की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
सुरक्षा नियम मानकों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
डीजीसीए ने कहा कि शुरुआती जांच में एयरलाइन को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जिसके बाद एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इसके बाद डीजीसीए की ओर से जांच की गई, जिसमें एयरलाइंस को एयरक्राफ्ट सेफ्टी रेगुलेशन मानकों का पालन नहीं करते हुए पाया गया.
2 महीने पहले DGCA ने एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था
दो महीने पहले डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. यात्रियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तय मानकों का पालन नहीं करने पर एयरलाइंस पर यह जुर्माना लगाया गया.
डीजीसीए ने एक बयान जारी कर कहा था, ‘हमने मई और सितंबर में दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर एयर इंडिया इकाइयों का निरीक्षण किया, जिसमें हमने पाया कि एयरलाइन नागरिक उड्डयन प्रावधानों (सीएआर) का ठीक से पालन नहीं कर रही थी.’