रायपुर। बंगाल के सीएम ममता के फैसले के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने इण्डिया गठबंधन के मौजूदा स्थिति पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की हैं। सिंहदेव ने इसके अलावा केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा हैं।
सिंहदेव ने कहा “गठबंधन के जो साथी हैं वे राज्य चुनाव में आपस में लड़ते हैं सभी सीधे प्रतिद्वंदी हैं। सभी विपक्ष दलों को एक मंच में लाना बहुत कठिन होता है। अब साथ आने की बात है तो ये आसान नहीं है लेकिन जो कारण हमें एक साथ आने की है- देश के संविधान की व्यवस्थाओं को चुनौती मिल रही है, संवैधानिक संस्थाओं के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है।
महंगाई की बाते, रोजगार-बेरोजगार की बाते हैं और भी गंभीर बाते हैं। बहुत ही ज्यादा गंभीर परिस्थितियां बन रही हैं। मुझे विश्वास है कि ये जो पहल है इस पर जरूर पुनर्विचार होगा और गंभीरता से एक मजबूत विकल्प के रूप में ये गठबंधन सामने आएगा।”