फिर मिले कोरोना मरीज ,एक्टिव केस 100 के करीब जिले में 16 कंटेनमेंट क्षेत्र ,सात और बनेंगे

राजनांदगांव : नगर सहित जिले में कोविड 19 की तीसरी लहर की दस्तक के साथ एक्टिव केस एक सौ के आसपास हो गए हैं। वहीं 16 कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाने के बाद सात और कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाए जा रहे हैं। जिले के स्वास्थ्य विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सुबह से शाम तक 4:30 बजे तक कोविड-19 के 19 पॉजिटिव केस मिले थे । देर शाम 7:15 तक आंकड़े और बढ़कर 100 पार करने की संभावना है कि कल करोना विस्फोट हुआ था जिसमें 42 और परसों अट्ठारह पॉजिटिव केस मिले थे । कल तक 74 और आज शाम न4:30 बजे तक 19 पेसेंट मिले हैं टोटल अब तक 93 एक्टिव केस हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कंटेनमेंट क्षेत्र 16 हैं और 7 नए बनाने की तैयारी है कंटेनमेंट क्षेत्र रायपुर नाका, शिवनाथ वाटिका, हरिओम ,नगर रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, बैजनाथ कॉलोनी ,जनता कॉलोनी, बांसपाई पारा, पटेल मोहल्ला ,गौरी नगर, मुक्तागिरि कॉलोनी, अटल विहार कॉलोनी ,इंदिरा नगर ,सुंदरा कॉलोनी ,सिविल लाइन ,बुधवारी पारा डोंगरगढ़,डुमरडीहकला हैं। जिले में ओमिक्रान की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है हालांकि 10 से ज्यादा केस की जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे गए हैं।

error: Content is protected !!