दिग्विजय स्टेडियम में राजेश मूणत ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

शान से मनाया गणतंत्र दिवस, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

राजनांदगांव। 75वां गणतंत्र दिवस जिले में उत्साह, उमंग व हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी पूरे उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजेश मूणत जी विधायक 49-रायपुर नगर पश्चिम तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री छ.ग. शासन द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया और परेड की सलामी ली गई। जिसके बाद राष्ट्रगान जन.गण.मन का गायन किया गया, इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन गणतंत्र दिवस का संदेश दिया गया व शहीद परिवार को श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मान किया गया जिसमें महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, पूर्व ग्रामिण बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, प्रदेश पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष भरत वर्मा, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर, जनपद सदस्य अशोक देवांगान एवं शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए स्कूली बच्चे द्वारा अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव राहुल भगत, कलेक्टर राजनांदगांव संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अध्यक्ष राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू सोनिया उके समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ परेड एवं गणवेश के लिए आइटीबीपी की टोली को प्रथम पुरस्कार एवं जिला होम गार्ड राजनांदगांव की महिला टोली को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसके साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया।

error: Content is protected !!