गणतंत्र दिवस समारोह पर यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा पर निकाली झांकी

राजनांदगांव। 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बारहवें दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात  हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में यातायात विभाग द्वारा रोड सेफ्टी यातायात जागरूकता झांकी निकाली गयी। झांकी का उदद्ेश्य सड़क सुरक्षा पर आधारित था जिसके माध्यम से आम लोगो को यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित रहने का संदेश देते हुए झांकी दिग्विजय स्टेडियम के मंच से गुजारा गया गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मूणत के द्वारा झांकी की सराहना की गयी है तथा यातायात शाखा राजनांदगांव के म.प्र.आर. एलिजा बेद एवं आर. कपिल श्रीवास्तव को यातायात विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगायें जाने जैसे यातायात नियमों से संबंधित संदेश झांकी के माध्यम से आम जनता को दिया गया। कल 27 जनवरी को उद्याचल अस्पताल एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से महावीर चौक में वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

यातायात पुलिस आम लोगो से अपील करती है कि नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। जिससे किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो एवं किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि न हों।

error: Content is protected !!