दिल्ली में सरकार गिराना चाहती है भाजपा: अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal Delhi Govt: दिल्ली के CM केजरीवाल का बड़ा दावा करते हुए कहा है कि BJP ने उनकी पार्टी AAP के 7 विधायकों से संपर्क किया है. केजरीवाल ने आगे बताया कि बीजेपी की ओर से इस ‘खेल’ में शामिल लोगों ने AAP विधायकों से कहा कि पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे और गिरफ्तारी के बाद विधायकों को तोड़ेंगे. इस तरह से बीजेपी के नेता दिल्ली के लोगों की चुनी हुई राज्य सरकार को गिरा देंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी केजरीवाल के इस दावे को दोहराते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है.

21 विधायकों को 25 करोड़ का ऑफर: केजरीवाल

Arvind Kejriwal Delhi Govt: दिल्ली के CM केजरीवाल का बड़ा दावा करते हुए कहा है कि BJP ने उनकी पार्टी AAP के 7 विधायकों से संपर्क किया है. केजरीवाल ने आगे बताया कि बीजेपी की ओर से इस ‘खेल’ में शामिल लोगों ने AAP विधायकों से कहा कि पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे और गिरफ्तारी के बाद विधायकों को तोड़ेंगे. इस तरह से बीजेपी के नेता दिल्ली के लोगों की चुनी हुई राज्य सरकार को गिरा देंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी केजरीवाल के इस दावे को दोहराते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है.

21 विधायकों को 25 करोड़ का ऑफर: केजरीवाल

4 अक्टूबर, 2023 को शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले केजरीवाल केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए लगातार ये कह रहे हैं कि ये (बीजेपी वाले) चाहे जो कर लें, दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे. दिल्ली न हारेगी ना मैं झुकूंगा. हम डटकर मुकाबला करेंगे. काम की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर होगी. तब 19 अगस्त 2023 को केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम 2023 को लागू करने पर चर्चा के दौरान कहा था कि इस कदम से भाजपा लोकसभा की सातों सीटों पर हारेगी. इस कानून का मकसद दिल्ली सरकार के काम रोकना है.

दिल्ली न हारेगी, ना मैं झुकूंगा: केजरीवाल

तब केजरीवा ने ये भी कहा कि हम अधिकारों को लेकर लड़ेंगे जीतेंगे, फिर दोगुनी रफ्तार से काम करूंगा. दिल्ली के लोगों से बार-बार बस एक ही बात कहना चाहता हूं कि आपने मुझे कुर्सी दी है, मैं आप लोगों की पगड़ी कभी उछलने नहीं दूंगा.

error: Content is protected !!