नई दिल्ली। अगर आपका बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लीजिए। दरअसल, जनवरी का महीना खत्म होने जा रहा है। फरवरी महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। अगले महीने शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा बसंत पंचमी, छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण 11 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मान्य होंगी।
फरवरी में 29 में से 18 दिन ही काम होंगे। हम आपको फरवरी में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं। जिससे किसी तरह की कोई परेशानी न हो। आइए आपको बताते हैं कि फरवरी में किन तारीखों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
Bank Holidays Feb 2024
- 4 फरवरी को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 10 फरवरी को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 11 फरवरी को रविवार के कारण देशभर के बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
- 14 फरवरी को बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के चलते पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और उड़ीसा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 15 फरवरी को लुइ-नगाई-नी होने के कारण मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
- 18 फरवरी को रविवार है, इसलिए देश में सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी जयंती है, इसलिए महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 20 फरवरी के दिन स्टेट डे के होने के कारण अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंकों का अवकाश रहेगा।
- 24 फरवरी को महीने का आखिरी शनिवार होगा, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 25 फरवरी को रविवार है, पूरे बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 26 फरवरी के दिन न्योकुम त्योहार (Nyokum) होने के कारण सिर्फ अरुणाचल प्रदेश के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।