बिलासपुर। बिलासपुर में एक टीचर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए। ठगों ने उन्हें एक्स्ट्रा कमाई का लालच देकर पहले जाल बिछाया और बतौर कमीशन पैसे देकर इन्वेस्ट करने पर ज्यादा कमाई होने का भरोसा दिलाया। उनके झांसे में आकर टीचर ने किश्तों में 10 लाख रुपए जमा करा दिया। अब ठगी के शिकार टीचर की शिकायत पर साइबर थाने में धोखाधडी का केस दर्ज किया गया है।
रेंज स्तरीय साइबर थाने में पदस्थ एसआइ अजय वारे ने बताया कि चकरभाठा क्षेत्र के बोदरी के जीवन विहार कालोनी में रहने वाले आशुतोष कुमार शर्मा टीचर हैं। उन्होंने अपनी शिकयत में बताया कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया था। इसमें उन्हें पार्ट टाइम काम करने पर घर बैठे कमाई करने की बात कही गई। उन्होंने रूचि दिखाते हुए पूछताछ की, तब उन्हें टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ा गया। टेलीग्राम पर आए मैसेज को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म में शेयर करने पर कमीशन देने की बात कही गई। इस पर टीचर आशुतोष ने अपने टेलीग्राम पर आए मैसेज को अलग-अगल ग्रुप पर वायरल करना शुरू कर दिया गया। इसके एवज में उन्हें बतौर कमीशन पैसे दिया गया।