मेष – मेष राशि के शैक्षिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, एक के बाद एक काम सौंपे जा सकते हैं. व्यापारी वर्ग कठिन कार्य करने के बाद ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे. युवा वर्ग को दूसरों की कमियों पर हंसने या उनकी कमजोरी का फायदा उठाने से बचना है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए परिवार में कुछ ऐसी अप्रिय घटना घट सकती है, जिसे लेकर सभी लोग उदास होंगे.
वृष – इस राशि के लोगों को यदि वर्क रिपोर्ट अच्छी चाहिए, तो उन्हें कार्यस्थल पर सभी के साथ कम्युनिकेशन बनाए रखना होगा. व्यापारी वर्ग को धन का अपव्यय होने से रोकना है, ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पैसा अनाब-सनाब मदों पर खर्च हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग का यदि अपने मित्र के साथ कंपटीशन है, तो भी आपको उनके साथ प्रतियोगी जैसा व्यवहार करने से बचना है.
मिथुन – मिथुन राशि के लोगों को अवसरों का चयन बहुत सोच समझ करना है, क्योंकि गलत फैसले खाई में गिरा सकते हैं. व्यापारी वर्ग को कर्मचारियों का वेतन सही समय पर अदा करना है और यदि कोई एडवांस भी मांगता है, तो उसे निराश न करें. विद्यार्थी वर्ग को सुबह जल्दी उठकर रिवीजन कार्य शुरू करना है, सुबह के समय याद किए गए पाठ लंबे समय तक मस्तिष्क में रहेंगे.
कर्क – कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है, संभावना यह भी है कि लोगों द्वारा आपका नाम सुझाव में दिया जाएगा. इंस्ट्रूमेंट और गायन के उपकरण रखने वाले व्यापारी मुनाफा कमा पाएंगे, प्रचार प्रसार के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी दुकान के लिए पता चलेगा.
सिंह – सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों से यदि अनजाने में कोई गलती हुई है, तो उसे समय रहते सुधार ले, इससे पहले की बात हद से ज्यादा बिगड़ जाए. खानपान के कारोबारियों को उनके यश के मुताबिक लाभ प्राप्त होगा, संभावना है कि आपके काम और नाम को टॉप लिस्ट में शामिल किया जाए. लव कपल्स को एक दूसरे का सपोर्ट करना है, यदि आप एक ही संस्था में कार्यरत है, तो आपको काम में भी सहयोग करना पड़ सकता है.
कन्या – इस राशि के जो लोग अनुबंध के तौर पर किसी कंपनी से जुड़े है, उन्हें अपना काम बहुत ईमानदारी से करना है. काम गलत होने पर कंपनी की ओर जुर्माना लगाया जा सकता है. फाइनेंस से जुड़ा काम करने वालों को लाभ की संभावनाएं हैं, आज एक साथ कई लोन एप्लीकेशन आ सकती है. जितना जरूरी वर्तमान को जीना है, उतना ही भविष्य को सुरक्षित करना भी है, इसलिए युवा वर्ग को करियर प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए.
तुला – तुला राशि के लोग ऑफिस में एक अच्छे लीडर साबित होंगे, बॉस सार्वजनिक रूप से आपकी सराहना भी कर सकते हैं. व्यापारिक यात्रा के योग बनेंगे, अन्य शहर की यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना है. दूसरों का विवाद युवा वर्ग के माथे आ सकता है, इसलिए आपको लड़ाई-झगड़े मामले से दूर ही रहना चाहिए.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों को नए अवसरों को लेकर सजग रहना है, क्योंकि मनपसंद फील्ड में काम करने का मौका मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग बड़ी रकम का लेन देन लिखा पढ़ी के साथ करें, क्योंकि आगे चलकर लेन-देन को लेकर कुछ विवादित मामले उभर सकते हैं. युवाओं को दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क रहना होगा, बहुत अधिक स्पीड में वाहन भी नहीं चलाना है और तो और चलते फिरते वक्त भी सतर्क रहना है.
धनु – धनु राशि के लोगों को जिम्मेदारियों को बोझ नहीं समझना है, अन्यथा आपको छोटा सा काम भी पहाड़ जैसा लगने लगेगा. कारोबार करने वाले अपने पार्टनर से कोई बात छिपाएं नहीं अन्यथा वह इस बात पर नाराज हो सकते हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई और मनोरंजन के बीच तालमेल बनाकर रखना होगा, नकारात्मक ग्रहों की स्थिति आपको मनोरंजन की ओर ज्यादा आकर्षित कर सकती है.
मकर – मकर राशि के लोगों को खुद को हमेशा सही मानने की भूल भारी पड़ सकती है, इसके चलते आप जरूरी बातों को भी अनसुना करेंगे. व्यापारी वर्ग को ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर कार्य करना चाहिए, संभावना है कि इस आधार पर आप व्यापार में अच्छा सुधार ला सकेंगे. अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति ऐसी चल रही है, जिससे खुद को बोझ में दबा और खाली सा महसूस करेंगे.
कुंभ – कुंभ राशि के लोगों की बॉस के साथ केमिस्ट्री अच्छी होगी, उनके सानिध्य में रहने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को सोच समझकर निवेश करना है,अभी का दिखने वाला लाभ आगे चलकर हानि में तब्दील हो सकता है. युवा वर्ग पर संगत का प्रभाव पड़ेगा और यह बदलाव सकारात्मक होगा, क्योंकि लोगों को देखकर आप भी अपडेट होने का प्रयास करेंगे.
मीन – इस राशि के चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों के लिये विशेष रूप से दिन उपलब्धियों वाला रहेगा. आर्थिक दृष्टि से दिन अनुकूल है, यदि आपका पैसा फंसा हुआ था, वह आज वापस मिल सकता है. युवा वर्ग को मानसिक रूप से बहुत मजबूत रहना है, किसी भी प्रकार की नकारात्मक सोच आपकी ऊर्जा को कम कर सकती है.