नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, शाम 4 बजे फिर लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ…

पटना। आखिरकार बिहार में हफ्तेभर से चल रही सियासी उठापटक का पटाक्षेप हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र अल्रेकर को अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है. राजद के साथ छोड़ने के बाद नीतीश कुमार शाम 4 बजे एक बार फिर भाजपा के सहयोग से 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से चर्चा में राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. इसके साथ ही अब तक जो सरकार खत्म हो गई है. गठबंधन में स्थिति ठीक नहीं थी. इसके साथ पार्टी के लोगों से मिल रही राय के हिसाब से इस्तीफा दे दिया है. अब अन्य पार्टियां, एक साथ जो पहले साथ थी, वह आगे की राह तय करेगी.

जानकारों के अनुसार, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार कुछ देर में अपने निवास में भाजपा और हम पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोनों पार्टियों का समर्थन पत्र लेकर वे फिर राज्यपाल भवन पहुंचेंगे, जहां वे मुख्यमंत्री पद के लिए एक बार फिर दावा करेंगे. शाम 4 बजे नीतीश कुमार के शपथ लेने के साथ वे 9वीं बार मुख्यमंत्री बनने का नया कीर्तिमान स्थापित भी करेंगे.

error: Content is protected !!