IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपनी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस भारतीय गेंदबाज ने कहा कि धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2-3 वर्ष और खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे धोनी के आस-पास सहज होने में 2-3 वर्ष लग गए. मैं उन्हें एक बड़े भाई के रूप में देखता हूं और मुझे लगता है कि वह मेरे साथ छोटे भाई की तरह व्यवहार करते हैं. दरअसल, धोनी पिछले वर्ष आईपीएल के दौरान घुटने की चोट (Knee Injury) से जूझ रहे थे. हालांकि, सीएसके को 5वीं बार चैम्पियन बनाने के बाद उन्होंने अपने घुटने का ऑपरेशन करा लिया था.
बता दें कि, दीपक और धोनी के बीच खास रिश्ता है. उन्होंने सीएसके के कप्तान को अपने करियर को संवारने और उसे लंबा जीवन देने का श्रेय दिया है. वह भी धोनी के करोड़ों प्रशंसकों में से एक हैं. उनके प्रशंसकों के साथ-साथ दीपक भी नहीं चाहते कि धोनी अभी संन्यास लें. दीपक चाहते हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान को आईपीएल में 2-3 वर्ष और खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे पास अपने मजेदार पल हैं. लॉकडाउन के दौरान हमने साथ में बहुत सारे खेल खेले. हमने मैदान के बाहर काफी समय साथ बिताया है. मैं उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए भाग्यशाली रहा हूं.
दीपक ने कहा कि, 42 वर्षीय धोनी को करियर के इस पड़ाव पर सीएसके की अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने से बचना चाहिए और उन्हें अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि धोनी घुटने की चोट से अब पूरी तरह उबर गए हैं और मुझे लगता है कि उन्हें 2-3 वर्ष और खेलना चाहिए. लेकिन यह उनका फैसला है. उन्होंने सभी को कहा कि वह चेन्नई में अपना अंतिम मैच खेलेंगे. मुझे लगता है कि सिर्फ वही फैसला करेंगे. हमारे लिए उनके बिना सीएसके के लिए खेलना मुश्किल होगा. हर किसी ने सीएसके को हमेशा माही भाई के साथ देखा है.