महिला प्रधान आरक्षक अंजू ने पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल

राजनांदगांव। जिले की महिला प्रधान आरक्षक क्र-760 अंजू सिंह द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बॉड़ी वेट 72 कि.ग्रा. वर्ग में 340 कि.ग्रा. पावरलिफ्ट कर सिनियर वर्ग में गोल्ड मेडल एवं वेस्टन जोन नेशनल स्ट्रांग हूमेन का खिताब जीत कर छत्तीसगढ़ पुलिस को किया गौरान्वित।

12 जनवरी से 14 जनवरी वेस्टन जोन नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशीप वर्ष 2024 में रायपुर में आयोजीत था जिसमें राजनांदगांव पुलिस विभाग की महिला प्रधान आरक्षक क्र-760 अंजू सिंह महिला प्रकोष्ठ/रक्षित केन्द्र राजनांदगांव द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुलिस का प्रधिनिधित्व कर रही थी, अंजू सिंह द्वारा बॉड़ी वेट 72 किलो ग्राम केटीगिरी में 340 कि.ग्रा. पावरलिफ्टिंग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पद्क विजेता रही एवं वेस्टन जोन नेशनल स्ट्रांग हूमेन का खिताब हासील की। ज्ञात हो कि वेस्टन जोन नेशनल पॉवर लिफ्टिंग में अंजू सिंह द्वारा पहली बार नेशनल स्तर पर स्ट्रांग हूमेन का खिताब हासील की है।

आज छत्तीसगढ़ वापस अपने यूनिट राजनांदगांव आने पर एवं छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाने हेतु पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग द्वारा अंजू सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालयिन स्टाफ उपस्थ्ति रहें।

error: Content is protected !!