शहीद जवानों को CM विष्णुदेव साय ने दी श्रद्धांजलि, कहा- खत्म करके रहेंगे नक्सलवाद…

सुकमा। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर जिले के करनपुर स्थित 201 कोबरा सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। यहां सीएम साय ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सीएम साय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।’ बता दें कि सीएम साय के साथ शहीद जवानों को डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, डीजीपी अशोक जुनेजा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में 30 जनवरी को सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए,जबकि 14 जवान घायल हो गए थे। घायल हुए जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया था। फ़िलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

error: Content is protected !!