राजनांदगांव। थाना घुमका क्षेत्रन्तर्गत ग्राम कुंवारझोरकी मे प्रार्थी महेश कुमार वर्मा के ट्रेक्टर पोर्च मे रखे 30 कट्टा धान कुल 12 क्विंटल कीमती 26,196 रूपये को 27 जनवरी के रात्रि किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी किये जाने की सूचना पर थाना घूमका मे बीते 28 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/24 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था |
विवेचना के दौरान कुंवारझोरकी निवासी मानिकलाल वर्मा व अन्य ग्रामीणों के माध्यम से थाना घूमका को सूचना मिली की उक्त चोरी के धान को ग्राम कलेवा तालाब के नीचे रटवा नाला के पास संदेही व्यक्तियों के द्वारा ट्रेक्टर मे लोड किया जा रहा है उक्त सूचना के आधार पर थाना घूमका पुलिस स्टॉफ के द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से संदेही 1. गुलाब सिंह पाव व अन्य तीन नाबालिकों को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा प्रारंभिक तौर पर एक ही घटना मे शामिल होना स्वीकार किया जा रहा था |
▪️घूमका क्षेत्र मे हुए लगातार धान चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए एवं चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं चोरी के आरोपियों की गिरफ़्तारी एवं चुराई गई संपत्ति हेतु पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयास के क्रम मे पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में थाना घुमका पुलिस द्वारा 30 जनवरी को पुनः उक्त चारो सन्देहियो से लगातार चोरी के संबंध मे हिकमत्तामली से पूछताछ की गई |. चोरी के घटना मे मुख्य रूप से शामिल 16 वर्षीय नाबालिक से पूछताछ करने पर बालक ने बताया कि अपने साथी गुलाब सिंह पाव जो की कपास बाड़ी भटगांव मे काम करता है एवं 02 नाबालिक साथियो के साथ ग्राम कुंवारझोड़की प्रार्थी मे ट्रैक्टर पोर्च मे जाकर दिनांक घटना 27.01.24 के रात्रि ट्रेक्टर ट्राली मे रखे हुए 30 कट्टा धान जुट बोरी मे भरा हुआ जिसे चोरी करके बारी बारी मोटर साइकल मे रखकर कलेवा तालाब के नीचे नाली मे छीपाकर रखे थे जिसे दूसरे दिन 28 जनवरी को ट्रैक्टर ट्राली लाकर चोरी किये गए धान को लोड कर रहे थे उसी समय गांव वालों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दिया था |
▪️इसके अलावा घूमका क्षेत्र अंतर्गत धान चोरी की घटना मे मुख्य रूप से शामिल 16 वर्षीय नाबालिक ने पूछताछ मे बताया कि पूर्व मे दिनांक 28.09.23 को ग्राम भटगांव मे लुनिया के खेत से 30 नग लोहे का एंगल, दिसंबर माह 2023 मे ग्राम खैरा से 06 कट्टा धान, ग्राम बोटेपार मे दिनांक 03.12.23 को मनोज वर्मा के घर से 09 कट्टा धान, दिसंबर 2023 मे ही घूमका मोहरी भाटा मंदिर के सामने बयारा से 15 कट्टा धान, दिनांक 20.12.23 को रात्रि घूमका निवासी चंद्रेश वर्मा के घर से 18 कट्टा धान व घूमका के ही एक अन्य ग्रामीण के घर से 07 कट्टा धान चोरी, दिनांक 13.01.24 के रात्रि ग्राम गोपालपुर मे खेत मे बने मकान के सामने रखे 21 कट्टा धान चोरी करने के बाद हाल ही मे ग्राम भटगांव गणेश लाल गिलोय के घर से रात्रि मे 10 कट्टा धान चोरी करना स्वीकार किया |
▪️*घटना मे प्रयुक्त जप्त वाहन: -*
(1) मोटर साइकल HF डीलक्स CG 04 नग 9646
(2) मोटर साइक्ल प्लेटीना हर 31 G 8231
(3) ट्रेक्टर ट्राली
(4) लोहे काटने का 1 नग मशीन
▪️*जप्त बरामद संपत्ति*
(1) 116 कट्टा धान कीमती 1,01,291 रूपये
(2) लोहे का एंगल 30 नग
▪️इस प्रकार थाना घूमका क्षेत्रअंतर्गत हुए धान चोरी व लोहा एंगल चोरी के कुल 8 प्रकरणों का खुलासा कर चुराई गई संपत्ति को बरामद करने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई |
▪️ थाना घूमका मे दर्ज प्रकरण
(1) अपराध क्रमांक 16/24 धारा 457,380 भादवि -30 कट्टा धान
(2)अपराध क्रमांक 04/24 धारा 457,380 भादवि – 21 कट्टा
(3) अपराध क्रमांक 128/23 धारा 379 भादवि – 30 नग लोहे का एंगल
(4) अपराध क्रमांक 163/23 धारा 457,380 भादवि -9 कट्टा
इसके अलावा 4 अन्य धान चोरी घटनाओ मे प्रार्थी से संपर्क कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
आरोपी गुलाब सिंह पाव को दिनांक 30.01.24 को गिरफ्तार कर एवं शेष 3 विधि से संघर्ष रत बालको के परिजनों को विधिवत उपस्थिति हेतु नोटिस देकर माननीय न्यायालय के समक्ष विधिवत पेश किया गया है