राजनांदगाँव : नया साल 2022 के आगमन पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कल्लूबंजारी के कक्षा छठवीं एवं सातवीं के बच्चों एवं खास कर छात्राओं ने शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों का सम्मान किया।
कक्षा छठवीं एवं सातवीं के बच्चों एवं खास कर छात्राओं ने स्वप्रेरणा से नव वर्ष स्वागत समारोह आयोजित कर अपने गुरुजन उमेन्द सिंह मंडावी,दिनेश कुरेटी एवं तिलक बढ़ई को अपने कक्षाओं में आमंत्रित कर शिक्षकों से दीप जलावाकर,गुब्बारा फोड़वाकर, तिलक लगाकर,चरण स्पर्श कर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर अपने पूज्य गुरूजनों का सम्मान किया।
बच्चों को नववर्ष की बधाई देते हुए प्रधान पाठक उमेन्द सिंह मंडावी ,शिक्षक द्वय दिनेश कुरेटी एवं तिलक बढ़ई ने कहा कि हमें गुजरे साल के कमियों को पूरा करना है,नये साल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नये उमंग,नये उत्साह,नये उम्मीद एवं नये उर्जा के साथ सफलता के लिए नये कार्ययोजना बनाकर काम करना है। सम्मान देने वाला हमेशा सम्मान पाता है। आप लोगों ने हम शिक्षकों का जो सम्मान किया है उसे हम हमेशा याद रखेंगे। हम सभी को अपने माता-पिता-गुरूजनों एवं बड़े बूजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना हमेशा बनाये रखना है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोनिका पटेल,जनिका पटेल, प्रेरणा साहू, पलक फूले,अंजली साहू, रेशमी यादव,डिगेश्वरी साहू ,टाकेश्वरी कुंजाम, नोमिता कोर्राम, योगिता पटेल, बिंदिया चन्द्रवंशी, ट्विंकल पटेल,संजना कोरचा, डाली साहू,वंदना सिन्हा, प्रिती पटेल,मैथिली टेम्बूरकर, मोनिका कोहकट्टा,नेहा कोमरे, नंदनी पटेल, नोमिता,लेखप्रिया,ग्रेश्मी,नमृता, रोमी,तन्मय,दीपचंद,भुवेश आदि छात्र-छात्राओं का खास योगदान रहा ।