प्रार्थियां को पता कर गुम सोने चांदी के जेवर को कोतवाली पुलिस द्वारा सुपुर्द किया गया।
प्राथियां को उसका जेवर मिल जाने से कोतवाली थाना के समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
राजनांदगांव। 31 जनवरी को गायत्री स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों को सोने एवं चांदी के जेवरात किमती करीब 7000 रूपये रास्ते में पड़ा मिला था, जिसे थाना कोतवाली राजनांदगांव से टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना उप निरीक्षक बलदाऊ चंद्रकार, आरक्षक राम खिलावन सिन्हा, नरेन्द्र प्रजापति को सुपूर्द किया गया। बैंग के उपर महावीर ज्वेलर्स गुड़ाखु लाईन राजनांदगांव लिखा था, संबंधित ज्वेलर्स दुकान से संपर्क कर पूछताछ करने पर उक्त जेवर को ग्राहक ज्योति जैन पति राकेश जैन उम्र 40 वर्ष निवासी कंचनबाग राजनांदगांव द्वारा खरीदना बताया। जिस पर उक्त ग्राहक को बुलाकर सकुशल सौपा गया। प्राथियां को गुम हुए सोने चांदी बैंग सहित मिल जाने से कोतवाली पुलिस की कार्यवाही से खुश होकर सभी स्टाफ एवं दोनों छात्रों को धन्यवाद दिया गया।