राजनांदगांव। वर्ष 2024 25 के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्धारा आगामी तीन माह के लिये अंतरिम बजट पेश किया गया। जिसमे प्रत्यक्ष कर में किसी प्रकार का बदलाव नही किया है। आयकर की सीमा को नये विकल्प में रू 7 लाख तक आय को कर से मुक्त तथा 50,000/- मानक कटौती कुल 7.5 लाख रू तक आय पर कर मुक्त है, जिसे यथावत रखा गया है। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर साहू बताते है कि सरकार ने आयकर में पहचान रहित (फेस लेस) अपील, रिफण्ड प्रोसेसिंग 93 दिन से घटाकर 10 दिन किया है, जो करदाताओं के लिये बड़ी राहत है। अप्रत्यक्ष कर अर्न्तगत जीएसटी मे औसतन मासिक कर संग्रहण 1.66 लाख करोड़ हो गया है प्रस्तुत बजट में वित्तीय घाटे को नियंत्रित रखते हुये विकसित भारत के संकल्प की दिशा मे अग्रसर हो रहा है।