नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस (Congress) सांसद डीके सुरेश के ‘…अलग देश की मांग करने के लिए मजबूर’ होने के बयान पर पार्टी का रूख साफ कर दिया है. राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि ‘…अगर कोई देश को तोड़ने की बात करेगा, तो हम इसे कभी सहन नहीं करेंगे. चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. मैं खुद कहूंगा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हम एक हैं और एक रहेंगे…’ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की संभावनाओं पर भी चुटकी ली. इसे लेकर ऊपरी सदन में दिलचस्प वाकया हुआ. खड़गे ने कहा कि बहुमत आपका है. पहले ही 330 सांसद हैं, अब तो 400 पार का नारा लग रहा है.
इस मौके को लपकते हुए भाजपा (BJP) के सांसदों ने सीटें थपथापनी शुरू कर दी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी हंसते नजर आए. वहीं कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश के दक्षिण भारत को अलग देश बनाने की मांग के बयान से पैदा विवाद पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी है. थरूर ने कहा कि यह संसद के बाहर का प्रकरण है.
इसे पूरे मामले पर बीजेपी ने सख्त रवैया अपनाया और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कल कांग्रेस के इस सदन के सदस्य और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री के भाई डीके सुरेश ने बजट पर बात करते हुए देश के विभाजन की बात की है. कांग्रेस के नेता ने संविधान का भी अपमान किया है. देश के विभाजन की कांग्रेस की परंपरा बरकरार है. कांग्रेस को इस पर स्पष्टीकरण देकर देश से माफी मांगनी चाहिए. जोशी ने कहा कि कांग्रेस बताए कि क्या वो इस बयान के साथ हैं.
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस को इसके बारे में माफी मांगनी चाहिए. उनके सांसद ने दक्षिण भारत के एक अलग देश की मांग की है. हम भारत की अखंडता में निष्ठा रखते हैं. मैं सोनिया गांधी से मांग करता हूं, उनको माफी मांगनी चाहिये. जोशी ने कहा कि कांग्रेस के सांसद ने संविधान की शपथ का अपमान किया है. इस मामले को एथिक्स कमेटी को भेजना चाहिए. साथ ही कांग्रेस को इस पर एक्शन लेना चाहिये. अगर वो एक्शन नहीं लेते हैं, तो हम यह मानते हैं आप भी देश के टुकड़े-टुकड़े करने में विश्वास रखते हैं.