बद्दी. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कॉस्मेटिक फैक्ट्री (Baddi Factory Fire) में आग (Fire) लगी है. यहां पर कारखाने में 15-20 मजूदर फंसे हुए हैं. आग के बाद के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें एक महिला छत पर फंसी हुई नजर आ रही है. पंजाब औऱ हिमाचल की 12 के करीब दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची हैं.
जानकारी के अनुसार, सूबे के इंडस्ट्रियल नगरी बद्दी के झाड़माजरी की यह घटना है. यहां पर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. इसमें बड़ी संख्या में मजदूर फंसे हुए है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. दमकल विभाग बद्दी और नालागढ़ की करीब दर्जन भर गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची है. राहत और बचाव के लिए एनडीआरफ की 50 सदस्यों की टीम मौके पर पहुंच गई है.
मौके पर अफरा-तफरी मची
आग लगने के बाद मौके के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें लोग फैक्ट्री के बाहर लोग भागते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में एक महिला फैक्ट्री की छत पर भी नजर आ रही हैं. धुएं के गुब्बार के बीच यह महिला फंसी हुई है. इसी तरह एक वीडियो में शख्स कहता नजर आ रहा है कि फैक्ट्र्री में 15-20 लोग फंसे हुए हैं.
फिलहाल, शुरुआती जानकारी में पता चला है कि परफ्यूम बनाने की यह फैक्ट्री थी. आग लगने के बाद दो मजदूर छत से कूदे हैं और इनकी टांगे टूट गई है. छत पर महिला के अलावा, अन्य लोग अंदर फंसे हुए हैं. फिलहाल, आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. डीसी सोलन मनमोहन सिंह ने न्यूज18 को बताया कि मौके के एनडीआरएफ की टीम भेजी है और वह भी मौके के लिए रवाना हो रहे हैं.
रेस्क्यू की गई महिला ने क्या बताया
फैक्ट्री से रेस्क्यू की गई एक महिला ने बताया कि साठ के करीब लेबर काम करती थी. वह ठेके पर काम करती है और आग लगने के बाद खिड़की तोड़कर कूद गए थे. एक अन्य महिला को भी रेस्क्यू किया गया है. वह भी फैक्ट्री से कूदी थी. अस्पताल में दोनों को भर्ती किया गया है.