विधार्थियों की सुरक्षा को लेकर ; नीरज पब्लिक स्कूल में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं का किया गया टीकाकरण

राजनांदगांव : करोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए, विद्यार्थियों के सुरक्षा को लेकर इन दिनों भारत सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है।

जिसके तहत संस्कारधानी राजनांदगांव की शैक्षणिक संस्था पेंड्री स्थित नीरज पब्लिक स्कूल में आज इस टीकाकरण योजना को साकार किया गया । इस दौरान 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को वैक्सीनेशन कर सुरक्षा प्रदान की गई। इस अभियान में स्वास्थ विभाग का अमला शैक्षणिक संस्थान के शिक्षक गण तथा विद्यार्थी अपने पालकों के साथ मुख्य रूप से उपस्थित थे।

error: Content is protected !!