कांकेर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने जिले के सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत रसोइयों और कुकिंग कास्ट का लम्बित मानदेय जारी कर दिया है। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी 07 विकासखण्डों में ब्लॉकवार आबंटन जारी कर दिया गया है, जिसके बाद रसोइयों के बैंक खाते में तत्काल राशि अंतरित कर दी जाएगी। इससे हड़तालरत रसोइयों को बड़ी राहत मिलेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजनांतर्गत संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से जिले में स्थित सभी शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के लंबित देयकों के भुगतान हेतु आबंटन प्राप्त हो चुका है जिसके तहत 2 करोड़ 74 लाख 70 हजार रूपए का भुगतान विकासखण्डवार किया जा रहा है। इसमें मटेरियल कास्ट एक करोड़ 9 लाख 82 हजार रूपए तथा रसोइयों के लिए एक करोड़ 64 लाख 88 हजार रूपए के मानदेय का भुगतान सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि मटेरियल कास्ट एवं रसोइया मानदेय का आबंटन जिले के अंतागढ़ विकासखण्ड के लिए 41 लाख 65 हजार रूपए, कांकेर हेतु 32 लाख 61 हजार रूपए, कोयलीबेड़ा के लिए 62 लाख 38 हजार रूपए, चारामा के लिए 35 लाख 70 हजार रूपए, दुर्गूकोंदल के लिए 32 लाख 42 हजार रूपए, नरहरपुर हेतु 34 लाख 13 हजार रूपए और भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के लिए कुल 35 लाख 81 हजार रूपए का आबंटन प्राप्त हो चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर ने तीन दिनों के भीतर रसोइयों का मानदेय उनके खातों में अंतरित करने के निर्देश दिए हैं, जिसके परिपालन में जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को यथाशीघ्र भुगतान करने निर्देशित किया गया है।