राजनांदगांव। राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को दिलाने के उद्देश्य से आज प्रदेश के साथ-साथ राजनांदगांव जिले में भी आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदन पत्र भरने का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आवेदन पत्र जमा करने एवं भरने वाले स्थानों ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा विशेष कैम्प में पहुंच रही हैं और अपने आवेदन पत्र जमा कर रही हैं। इसके अलावा पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज यहां शंकरपुर वार्ड नंबर 9 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर आवेदन पत्र भरे जाने की संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया और वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, इस कार्य में संलग्र संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अवलोकन के दौरान उपस्थित महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना शासन की महती योजना है और महिलाओं के सशक्तिकरण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पात्र महिला हितग्राही आगे आकर आवेदन पत्र लेकर भरना सुनिश्चित करें और इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से पूछा कि इस योजना के तहत प्राप्त राशि का वे किस रूप में उपयोग करेंगी, इस पर महिलाओं ने कहा कि इस राशि का उपयोग वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य, उनकी शिक्षा, स्वयं के स्वास्थ्य सहित अन्य घरेलू कार्यों में उपयोग में लाएंगी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर, नगर निगम के अधिकारी श्री मोबिन अली सहित अन्य अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, हितग्राही महिलाएं उपस्थित थी।