राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी, थाना कोतवाली प्रभारी, थाना बसंतपुर प्रभारी द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर राजनांदगांव शहर के विभिन्न कबाड़ी दुकानों में छापा मार कार्यवाही की गई जिसके तहत हासम मेमन पिता ताश मोहम्मद मेमन, निवासी कंचन बाग लखोली थाना कोतवाली राजनांदगांव के कब्जे से (01) ड्यूटी स्कूटी सिल्वर कलर का रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी जे 2991 इंजन नंबर जे एफ 33 ए ए सीजी 1986, (2) स्कूटर क्रमांक सीजी 07 एल बी 3394 काला कलर का जिसका चेचिस नंबर ओजी 3 ए बी 2365773 (03) नीला कलर हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 04 डी डी 92270 इंजन नंबर एन ए 10 इ ए 8 एच 503449 मिलने पर दस्तावेज की जांच की जा रही है दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु धारा 91 में जा.फौ. का नोटिस दिया गया है। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार पुलिस चौकी चिखली क्षेत्रांतर्गत ग्राम गठुला के कबाड़ी दुकान मोहम्मद इमरान खान पिता मोहम्मद इब्राहिम खान निवासी चिखली वार्ड नं.-5 ओ.पी. चिखली थाना कोतवाली राजनांदगांव को चेक किया गया जिसके कबाड़ी गोदाम में 01 वाहन टाटा 1109 वाहन क्रमांक सी.जी.07सी 4725 के मिलने पर दस्तावेज की जांच की जा रही है दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु धारा 91 में जा.फौ. का नोटिस दिया गया है। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा रफीक खान कबाड़ी गोदाम ममतानगर राजनांदगांव को भी चेक किया गया। जिले में लगातार वाहन चोरी की घटना को देखते हुए जिले में कबाड़ी गोदामों में छापामार कार्यवाही की जा रही है और वहां पाये जानेवाले वाहनों का दस्तावेज चेक किया जा रहा है कबाड़ी गोदाम संचालकों द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।