नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कोरोना गाइडलाइन्स के बीच चुनावों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई बड़े ऐलान किया. यह चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे. तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं नेताओं के पक्ष..
सीएम योगी ने भरी हुंकार
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर चुनावों की तारीख का स्वागत किया है और कहा है कि डबल इंजन की सरकार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने में सफल होगी.
अखिलेश ने जताई आपत्ति
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी Zee न्यूज से बात करते हुए कहा कि 10 मार्च को भाजपा का सफाया होगा और इस दिन का इंतजार पूरा प्रदेश कर रहा था. साथ ही अखिलेश ने चुनाव आयोग के उस आदेश पर भी आपत्ति जताई जिसमें कहा गया था कि 15 जनवरी तक कोई रैली नहीं होगी. इस मुद्दे पर अखिलेश ने बोला कि हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन चुनाव आयोग को डिजिटल स्पेस के लिए नियम बनाने चाहिए, क्योंकि सत्ताधारी दल इसका दुरुपयोग कर सकता है.
मायावती ने की खास अपील
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखकर ऐलान का स्वागत किया है और चुनाव आयोग से उम्मीद जताई है कि निष्पक्ष चुनाव कराने में आयोग अहम भूमिका निभाएगा. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि सत्ताधारी दल हर चुनाव में नए-नए हथकण्डे अपनाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता है. इसपर खास ध्यान दिया जाए.
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, ‘हम उत्तराखंड के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हैं. कांग्रेस हमेशा आचार संहिता और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करती है.’