CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। इसके पहले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड स्कूल प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है। छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.i/ के माध्यम से डाऊनलोड किए जा सकते हैं।
इन बातों का रखें खयाल
रेगुलर छात्रों को सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड स्कूलों से ही दिया जाएगा। इसके अलावा प्राइवेट छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ के माध्यम से एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। छात्रों को एडमिट कार्ड में हर चीजों को बारीकी से जांच करनी होगी। उन्हें एडमिट कार्ड में रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा का नाम, छात्र/छात्रा का नाम, माता का नाम, पिता/अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, कैटेगरी, एडमिट कार्ड आईडी और वे सब्जेक्ट जिनमें परीक्षा देनी है। इन सभी जानकारियों को चैक करना होगा ये ठीक तरह से प्रिंट है या नहीं। किसी भी तरह की गलती पाए जाने पर संबंधित स्कूल प्रिंसीपलों या अध्यापकों सहित बोर्ड को सूचना दें।