संदिग्ध परिस्थिति में तेंदुए की मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम…

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से बड़ी खबर सामने आई है। कैलारस के नेपरी पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक चीता का शव मिला है। अज्ञात कारणों के चलते चीता की मौत बताई जा रही है। ग्रामीणों के जानकारी देने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

घटना कैलारस थाना इलाके की नेपरी पुल के पास की बताई जा रही है। जहां संदिग्ध परिस्थिति में तेंदुए की मौत हुई। ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए बताया कि खेत के तार फेंसिंग में फंसकर तेंदुए की मौत हुई है। वहीं सूचना मिलने के बाद तेंदुए को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

इन्हीं में से एक ग्रामीण ने वन विभाग को घटना की सूचना दी। जिसके बाद विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के अनुसार खेत के बाउंड्री वालों के तारों में चीता फसा मिला। जिसमें गले में फंदा फसने से तेंदुए की मौत हुई। फिलहाल वन विभाग की टीम मौत के कारणों को जांचने में जुटी है।

error: Content is protected !!