ग्राम मोखला में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष
राजनांदगांव। ग्राम मोखला में ग्रामवासियों द्वारा विगत दिनों शिवनाथ नदी किनारे देव स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया श्री लक्ष्मीनारायण, राधाकृष्ण, शिव परिवार, रामदरबार सहित हनुमान जी महाराज की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। पंडित ललित प्रसाद तिवारी द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर देव स्थापना किया गया। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा प्राण प्रतिष्ठा समारोह व हवन यज्ञ में शामिल हुए।
जानकारी देते हुए बताया कि नवयुवक रामायण समिति, आर्शीवाद नवयुवक मंडल, यादव परिवार, कोसरिया यादव समाज व ग्रामवासियों द्वारा नदियापारा शिवनाथ नदी किनारे 28 से 31 जनवरी तक देव स्थापना प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम दिवस 28 जनवरी को गांव में भव्य कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई। 29 व 30 जनवरी को वेदी पूजा पाठ व 31 को श्री लक्ष्मीनारायण, राधाकृष्ण, शिव परिवार, रामदरबार सहित हनुमान जी महाराज की मूर्ति स्थापना पंडित ललित प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहंुचे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर श्री लक्ष्मीनारायण, राधाकृष्ण, शिव परिवार, रामदरबार सहित हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर उपस्थित ग्रामवासियों को समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि देवतुल्य भूमि में आने का मौका मिला। गांव की सुख-समृद्धि व विकास के लिए समय-समय पर पूजा अनुष्ठान होते रहना चाहिए।
श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से हमारे आने वाली पीढ़ी भी आधुनिकता के दौर में भी हमारी परंपरा और संस्कार से जुड़ी हो ऐसी भावनाओं के साथ आयोजन होना चाहिए। मैं इस आयोजन के माध्यम से आव्हान करता हूं कि आप अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दे ताकि समाज में कदम से कदम मिलाकर चल सके और समाज के साथ-साथ अपने गांव का नाम रौशन कर सके। तत्पश्चात आयोजित हवन-यज्ञ आहूति में शामिल होकर गांव की खुशहाली की कामना। आयोजन के समाप्ति के पश्चात ग्राम में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव, पार्षद मनीष साहू, गिरधर निषाद, नारद साहू, गोवर्धन साहू, डोमन यादव, लालचंद यादव, प्रेम यादव, शंकर यादव, श्रीराम साहू, देवनाथ साहू, पीलूराम साहू, केदार साहू, गुहरी साहू, देवलाल साहू, जेठू यादव, बिंझवार यादव, शंकर निषाद, नारद साहू, पोखन साहू, कमलेश्वर निषाद, कन्हैया निषाद, देवनाथ निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।