आंगनबाड़ी में फूड पॉइजनिंगः कढ़ी चावल खाने के बाद बीमार हुए बच्चे, सभी अस्पताल में भर्ती

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मुड़ारी गांव के एक आंगनबाड़ी में फूड पॉइजनिंग की शिकायत सामने आई है। कढ़ी चावल खाने के बाद करीब एक दर्जन नौनिहाल बीमार हो गए। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। खबर मिलने के बाद जिला मुख्यालय से महिला बाल विकास के अधिकारी भी पहुंचे और उनकी मौजूदगी में बच्चों का इलाज कराया जा रहा है।

4 वर्षीय मासूम लोकेंद्र के पिता पंचम सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी में हर दिन की तरह करीब 10 – 12 बच्चे पहुंचे थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जैन ने पहले खाने में खिचड़ी दी और उसके बाद बच्चों को कढ़ी चावल दिया गया। कुछ देर बाद बच्चों के पेट में दर्द शुरू हो गया और उन्होंने उल्टी दस्त होने लगी। हम लोगों को पता चला तो अपने बच्चों को वहां से लेकर अस्पताल पहुंचे हैं। बच्चों की बीमार होने की खबर मिलने के बाद महिला बाल विकास के अधिकारी संजीव मिश्रा और अन्य स्टाफ अस्पताल पहुंचे। उनकी मौजूदगी में बच्चों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल बच्चों की हालत सामान्य है। महिला बाल विकास के अधिकारी ने बताया कि मामला फूड पॉइजनिंग से जुड़ा है। मौके के लिए टीम रवाना की गई है। खाने की जांच की जाएगी। कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

error: Content is protected !!