राजनादगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी डोंगरगांव निरिक्षक उपेन्द्र शाह की सूचना एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल के नेतृत्व में आज 11 फरवरी के रात्रि में डोंगरगांव थाना क्षेत्र की ओर से थाना गैंदाटोला क्षेत्र होते महाराष्ट्र सीमा पार करने जा रही टाटा ट्रक क्रमांक में MH 40 BG 9498 को थाना गैंदाटोला व डोंगरगांव स्टाफ के द्वारा हिक्मतअमली से ग्राम छुरियाडोंगरी के पास रोका गया, जो वाहन चालक मवेशी भरे वाहन को रोड में खड़ा कर मौके पर छोड़ कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन ट्रक को देखने पर वाहन मे 29 नग मवेशी को ठुस ठुस कर भरकर, क्रुरता पुर्वक बिना चारा पानी दिये महाराष्ट्र, की ओर बुचड़ खाना ले जाते पाये जाने पर 29 नग मवेशी एवम् 01 वाहन जुमला कीमती 3,29000/- रूपए कीमती को जप्त कर, थाना गैंदाटोला के द्वारा फरार आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध धारा – 4 ,6,10 क्ष.ग. कृ. प.परि.अधि, 11पशु क्रू. अधि. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है । फरार आरोपी तथा पशु तस्करी के अपराध में सलिप्त अन्य व्यक्तियों का पता तलाश किया जा कर विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही की जायेगी ।