नीतीश का बहुमत साबित, स्‍पीकर अवध बिहारी के खिलाफ अविश्‍वास पारित…

पटना। नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी एनडीए की सरकार को आज विधानसभा में बहुमत हासिल करना है. इसको लेकर बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी है. इस दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष और आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी को हटाने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया गया, जो पास भी हो गया है. इसके बाद अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है.

वहीं बीजेपी की ओर से विधायक मिश्री लाल यादव, विधायक रश्मि वर्मा और विधायक भागीरथी देवी अब तक फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में अब आरजेडी-जेडीयू के बाद विधायकों के नहीं पहुंचने से बीजेपी को झटका लग सकता है. बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 243 है. सदन में बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है.

error: Content is protected !!