Politics News. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एनडीएम में शामिल होने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमने अपने सारे विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात कर ली है. हमने एनडीए के साथ जाने का फैसला किया है.
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने आखिरकार सोमवार को एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दी. अब चौधरी जयंत के एनडीए में जाने से वेस्ट यूपी में चुनावी समीकरण भी पूरी तरह बदल जाएंगे. अब आगामी लोकसभा चुनाव में जाट वोट बैंक भी भाजपा की तरफ आता दिखाई देगा. अब इसके दो बड़े कारण हो गए हैं. पहले भाजपा सरकार ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा कर दी और अब रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने भी एनडीए में शामिल होने का एलान आधिकारिक तौर पर कर दिया है.
बता दें कि जयंत चौधरी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया था. उन्होंने 9 फरवरी को कहा था कि सीटों के बंटवारे की बात नहीं, आज धन्यवाद देने का दिन है. उन्होंने कहा कि मैं परिस्थिति को देखकर बात करता हूं. जयंत ने कहा था कि पिता जी अजित सिंह का अधूरा सपना पूरा हुआ है. कहा कि ये भावुक और यादगार पल है. यह फैसला पीढ़ियों तक याद रहेगा.